Home » अपराध » Mp » *कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ₹3000 के दो इनामी बदमाश दबोचे गए*

*कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ₹3000 के दो इनामी बदमाश दबोचे गए*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ₹3000 के दो इनामी बदमाश दबोचे गए*

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹3000-3000 का नकद इनाम घोषित किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक दमोह के कड़े निर्देशों के बाद जिले में वांछित अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई थी।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

13 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर के जरिए इन आरोपियों की उपस्थिति की सटीक सूचना मिली। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

इन धाराओं में दर्ज था मामला

पकड़े गए आरोपी कोतवाली थाने के अपराध क्रमांक 248/25 में वांछित थे। इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है
* धारा 296, 115(2), 351(3), 118(1), 190, 191(2), 191(3), 125
* इजाफा धारा 118(2), 103(1), और 109 शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
* नित्तू उर्फ नितिन: पिता ऐलू उर्फ प्रहलाद, निवासी फुटेरा वार्ड नं. 5, दमोह।

* शेख कल्ला उर्फ कल्लन (53 वर्ष): पिता शेख छुट्टन उर्फ शेख निजाम, निवासी वार्ड नं. 39, दमोह।

दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

टीम की सराहना

इस सफल कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार, उपनिरीक्षक सियाराम सिंह, प्रधान आरक्षक महेश यादव, आरक्षक नरेन्द्र पटेरिया, ब्रजेन्द्र मिश्रा और आकाश पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This