प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*पुलिस की अनूठी पहल स्कूलों में तैयार होंगे ‘साइबर वॉरियर्स*
*विद्यार्थियों को सिखाए जा रहे साइबर सुरक्षा के गुर*
दमोह। बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और नई पीढ़ी को डिजिटल दुनिया के खतरों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दमोह पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई है।
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ‘पुलिस-विद्यार्थी संवाद’ कार्यक्रम के माध्यम से जिले में ‘साइबर वॉरियर’ पाठ्यक्रम का आगाज़ किया गया है।
***गुरुनानक विद्यालय से हुई शुरुआत***
पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में इस अभियान का पहला चरण स्थानीय गुरुनानक विद्यालय में शुरू हुआ।
एक माह तक चलने वाली इस प्रशिक्षण शाला में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) ट्रेनिंग दी जा रही है।
प्रशिक्षण के दौरान साइबर सेल की टीम ने छात्रों को केवल बेसिक जानकारी ही नहीं, बल्कि जांच में उपयोग होने वाले तकनीकी पहलुओं जैसे CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड), CAF (कस्टमर एक्विजिशन फॉर्म) और IPDR के बारे में भी बताया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषयों पर जागरूक किया गया
सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और प्राइवेसी सेटिंग्स।
ऑनलाइन धोखाधड़ी, फेक कॉल और फिशिंग लिंक से बचाव।
डिजिटल पेमेंट (UPI/Net Banking) करते समय बरती जाने वाली सावधानियां।
डिजिटल अरेस्ट’ जैसे नए दौर के साइबर अपराधों की पहचान।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के 120 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष बात यह है कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विद्यार्थियों की एक परीक्षा ली जाएगी।
इसमें सफल होने वाले छात्रों को ‘साइबर वॉरियर’ के रूप में प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करना और उन्हें एक जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाना है।
गुरुनानक विद्यालय के बाद अब पुलिस जिले के अन्य स्कूलों से भी संपर्क कर रही है ताकि पूरे जिले में साइबर जागरूकता का एक सशक्त ढांचा तैयार किया जा सके।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी जबेरा विकास सिंह, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश आठ्या सहित पुलिस बल और स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।











