Home » अपराध » Mp » *दमोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई कुम्हारी में कार से तस्करी की जा रही 243 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार*

*दमोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई कुम्हारी में कार से तस्करी की जा रही 243 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*दमोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई कुम्हारी में कार से तस्करी की जा रही 243 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार*

दमोह /कुम्हारी में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुम्हारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी करते हुए एक कार से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में लगभग 4.30 लाख रुपये की शराब और वाहन को जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुम्हारी उपनिरीक्षक बृजेश पाण्डेय की टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महरून रंग की हुंडई कार (क्रमांक MP-20-CE-0679) में अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।

सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन के अंदर से भारी मात्रा में देशी प्लेन और मसाला शराब बरामद हुई। जब्त की गई सामग्री का विवरण इस प्रकार है

शराब की मात्रा कुल 1353 पाव (कुल 243.54 लीटर अवैध शराब)।

जब्त शराब की कुल बाजार कीमत लगभग 1,30,300 रुपये आंकी गई है।

तस्करी में उपयोग की जा रही महरून रंग की हुंडई कार (कीमत करीब 3 लाख रुपये) को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

इसके साथ ही कार के दस्तावेज (आरसी, पीयूसी और इंश्योरेंस) भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने मौके से आरोपी अनिल राजपूत (निवासी ग्राम देवरी रतन) को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

इस चुनौतीपूर्ण कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय के साथ सउनि. गोविन्द सिंह, आरक्षक जीवन पटेल, आरक्षक वीर सिंह और सैनिक प्रीतम सिंह की मुख्य भूमिका रही।

वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This