—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
स्वच्छता अभियान
*एसडीएम व सीएमओ की मौजूदगी में पानी की टंकी एवं फिल्टर प्लांट का निरीक्षण*
दमोह
शहरवासियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा जल फिल्टर प्लांट एवं पानी की टंकियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रितु पुरोहित एवं इंजीनियर आकाश राठौर मौके पर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निकेत चौरसिया ने स्पष्ट कहा कि पेयजल स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने हेतु एक साफ-सफाई रोस्टर तैयार किया जाए, जिससे तय अंतराल पर सफाई कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर सीएमओ रितु पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि पथरिया क्षेत्र में स्थित पानी की टंकियों की नियमित रूप से सफाई कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट की समय-समय पर सफाई से न केवल पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि जलजनित बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलेगी।
सीएमओ ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों की निजी पानी की टंकियों की भी नियमित सफाई कराएं तथा पानी के दुरुपयोग से बचें, ताकि स्वच्छ जल की उपलब्धता बनी रह सके।








