—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*राज्यमंत्री लखन पटेल ने भगवान मड़कोलेश्वर के दर्शन कर क्षेत्र, प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की*
दमोह |
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल आज मड़कोले पहुंचे। उन्होंने यहां स्थित अति-प्राचीन भगवान मड़कोलेश्वर मंदिर में विधिवत दर्शन एवं पूजन-अर्चन कर क्षेत्र, प्रदेश और देश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने मेला परिसर का भ्रमण किया, मेले का आनंद लिया तथा नौका विहार भी किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आत्मीय चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना और सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने मड़कोलेश्वर में स्थित तीन नदियों के संगम स्थल पर भी पूजन-अर्चन किया। उल्लेखनीय है कि यहां सुनार, कोपरा और जूड़ी नदी का संगम होता है।
इस पावन स्थल पर वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला आयोजित होता आ रहा है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
मड़कोलेश्वर मंदिर को क्षेत्र का एक प्राचीन एवं आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है।









