Home » अपराध » Mp » *क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने ली दमोह वृत्त के अधिकारियों की समीक्षा बैठक*

*क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने ली दमोह वृत्त के अधिकारियों की समीक्षा बैठक*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने ली दमोह वृत्त के अधिकारियों की समीक्षा बैठक*


दमोह।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सागर क्षेत्र के मुख्य अभियंता डी. कुमार द्वारा 15 जनवरी को वृत्त कार्यालय, दमोह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दमोह जिले के समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं वितरण केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

मुख्य अभियंता का स्वागत अधीक्षण अभियंता (संचालन/संधारण) वृत्त-दमोह अमित चौहान द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अभियंता द्वारा वर्तमान में लागू मध्यप्रदेश शासन की समाधान योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पात्र हितग्राहियों से संपर्क की प्रगति कम रहने तथा योजना अंतर्गत वसूली की स्थिति संतोषजनक न होने पर मुख्य अभियंता ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को साप्ताहिक एवं माहांत तक के लक्ष्य निर्धारित करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि लक्ष्य प्राप्त न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही भी की जा सकती है।

दमोह वृत्त की बिलिंग एफिशिएंसी कम रहने पर भी मुख्य अभियंता ने गहरी असंतुष्टि व्यक्त की और निर्देश दिए कि शहरी वितरण केंद्रों की बिलिंग एफिशिएंसी किसी भी स्थिति में 85 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही उपभोक्ताओं की तुलना में राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या कम होने पर चिंता जताते हुए कंज्यूमर काउंट बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में दमोह वृत्त के ए.टी.एंड सी लॉस में वृद्धि पर चर्चा करते हुए सोल्ड यूनिट एवं कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि आगामी माहों में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। नगद राजस्व संग्रहण दक्षता कम रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य अभियंता ने दिसंबर 2026 के लिए निर्धारित नगद राजस्व संग्रहण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य-योजना बनाकर शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अस्थायी कृषि पंप कनेक्शन की प्रगति कम रहने पर भी चिंता व्यक्त करते हुए निर्धारित लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This