—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*खेलो एमपी यूथ 2025 बालिका छात्रावास टोरी की बेटियों ने दौड़ प्रतियोगिता में लहराया परचम*
दमोह/टोरी प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित खेलो एमपी यूथ 2025 के अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बालिका छात्रावास टोरी की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
बालिका छात्रावास अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे के कुशल मार्गदर्शन और सतत प्रोत्साहन से छात्रावास की बालिकाओं ने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता अर्जित की।
प्रतियोगिता के दौरान
चांदनी अहिरवार ने 100 मीटर दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं कंचन अहिरवार ने 200 मीटर दौड़ में अपनी तेज़ रफ्तार और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी क्रम में दुर्गा लोधी ने 400 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।
छात्राओं की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से न केवल बालिका छात्रावास टोरी बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अधीक्षक सुश्री यशवंती मोहबे ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्रावास में नियमित खेल अभ्यास, अनुशासन, सकारात्मक वातावरण और निरंतर मार्गदर्शन का ही यह परिणाम है।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आगे भी जिला एवं संभाग स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस सफलता पर छात्रावास स्टाफ, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में मिली यह उपलब्धि आने वाली बालिकाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।









