—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*शब-ए-मेराज शरीफ का जलसा श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न*
***हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट***
दमोह/हिण्डोरिया स्थानीय जामा मस्जिद एवं नूरी फरीदी मस्जिद में शुक्रवार की रात्रि शब-ए-मेराज शरीफ के पावन अवसर पर यादगार जलसे का आयोजन श्रद्धा एवं धार्मिक उत्साह के साथ किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों में विशेष नवाफिल नमाज़ अदा की तथा अपने लिए और समस्त मानवता की खुशहाली, कामयाबी एवं आपसी एकता के लिए दुआएँ मांगीं।
नूरी फरीदी मस्जिद के मदरसे के तालिब-ए-इल्म बच्चों बास्ता बी, सानिया बी, अलिशबा बी, मुहम्मद तौसीब रज़ा, अकसा बी, अलमास बी, रोज़ी बी, ज़ेबा बी, माही बी, कसब बी सहित अन्य बच्चों द्वारा जलसे में क़ुरआन पाक की कंठस्थ आयतों का सस्वर पाठ किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर नूरी फरीदी मस्जिद कमेटी एवं मुस्लिम भाइयों द्वारा बच्चों की हौसला-अफज़ाई करते हुए उन्हें नकद राशि एवं आकर्षक इनाम प्रदान किए गए।
जलसे का आयोजन पेश इमाम हाफिज इरफान रज़ा बरकाती खान साहब की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना तनवीर अहमद मिस्बाही एवं मदरसा नूरी फरीदी के शिक्षक हाफिज शाहिद खान साहब नूरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जलसे का संचालन एम.एम. राही एवं शाकिर खान ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक बना रहा।











