Home » अपराध » Mp » *सिर्फ जागरूकता के लिए रक्त दान जरूर करे*

*सिर्फ जागरूकता के लिए रक्त दान जरूर करे*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*सिर्फ जागरूकता के लिए रक्त दान जरूर करे*

*52वां रक्तदान संपन्न — मेरा संकल्प: आख़िरी बूंद तक रक्तदान*


दमोह मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानते हुए दीपक जैन (ए-प्लस), निवासी दमोह द्वारा आज अपना 52वां रक्तदान जिला अस्पताल दमोह में भर्ती मरीज शिवानी राठौर के लिए किया गया।

माता-पिता, परिवार एवं समाजजनों के आशीर्वाद से दीपक जैन विगत वर्षों से हर तीन माह में नियमित रक्तदान करने के अपने संकल्प का निरंतर पालन कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने 20 अक्टूबर 2025 को रक्तदान किया था।

दीपक जैन ने बताया कि उनका जीवन संकल्प है—

“जीते-जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान एवं देहदान।”

उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे सदैव जरूरतमंदों की सेवा में तन-मन-धन से यथाशक्ति योगदान देने का निमित्त बने रहें।

इस अवसर पर रक्तदान के लिए उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र अटल, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र जैन, पत्रकार श्री धीरज, श्री अखिलेश रजक, श्री छिदामी राठौर, श्री निर्मल जैन, श्री अरविंद जैन, श्री राजेश जैन, श्री विपुल जैन, श्री शुभम जैन (बमोरिया) सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

दीपक जैन ने समाज के सभी सक्षम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि
रक्तदान महादान है—एक बार करके देखिए, आत्मिक सुख और संतोष का अनुभव होगा।
यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान अवश्य करें।

उन्होंने यह भी संकल्प दोहराया कि
तीन माह बाद पुनः 53वां रक्तदान किया जाएगा।

नेत्रदान का संकल्प
देहदान का संकल्प

आप सभी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
दीपक जैन

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This