—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*तेंदूखेड़ा में विकासखण्ड स्तरीय “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान का आयोजन*
**एतेंदूखेड़ा से मुकेश जैन की रिपोर्ट***
दमोह/तेंदूखेड़ा/झलौन कार्यालय जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा में मंगलवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान के अंतर्गत भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनभागीदारी के माध्यम से ग्राम विकास, सामाजिक जागरूकता एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला दमोह के जिला समन्वयक आदरणीय श्री सुशील कुमार रहे। विशेष अतिथि के रूप में विकासखंड समन्वयक आदरणीय श्री दीपचंद मालवीय उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा अभियान के उद्देश्यों, परिषद की गतिविधियों एवं समाज के सर्वांगीण विकास में जनसहभागिता की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर तेंदूखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, नगर परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद नामदेव, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मदन नामदेव, गायत्री परिवार से शिक्षक जे.पी. खरे, तहसीलदार डॉ. विवेक व्यास, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, वर्तमान मंडल अध्यक्ष संत कुमार पाल, मोर भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
झलौन सेक्टर की पुरा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से दुर्जन सिंह ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विभिन्न गतिविधियों, अभियानों एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में विकासखंड तेंदूखेड़ा के सभी पांचों सेक्टरों की नवांकुर संस्थाएं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं एवं परामर्शदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचासीन अतिथियों के प्रति तेजगढ़ सेक्टर की नवांकुर संस्था से रामकुमार राय द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।














