—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*दवा के नाम पर ठगी नगर निरीक्षक को दिया शिकायती पत्र*


***तेंदूखेड़ा से मुकेश जैन की रिपोर्ट***
दमोह/तेंदूखेड़ा – झलौन
झलौन क्षेत्र में आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की गैंग द्वारा स्वयं को आयुर्वेदिक दवा विक्रेता बताकर भोले-भाले नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
ठगों द्वारा नकली आयुर्वेदिक दवाएं बताकर लोगों को दवाई दी गई तथा उनसे अच्छी-खासी रकम वसूल की गई। इस संबंध में अशोक कुमार जैन के पुत्र मुकेश जैन द्वारा नगर निरीक्षक तेंदूखेड़ा को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपा गया है।
शिकायत में बताया गया है कि उक्त ठग गिरोह क्षेत्र में घूम-घूमकर गंभीर बीमारियों के इलाज का झांसा देकर नकली दवाएं बेच रहा है, जिससे कई लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी निर्दोष नागरिक इस प्रकार की ठगी का शिकार न हो।
साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वे बिना सत्यापन किसी भी प्रकार की दवा या उपचार पर विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र बागरी का कहना है कि इस अशोक जैन का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है पुलिस द्वारा मामले की जांच जाएगी








