Home » अपराध » Mp » *शर्मा परिवार की शान बढ़ाया मान बेटी प्रियंका ने*

*शर्मा परिवार की शान बढ़ाया मान बेटी प्रियंका ने*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*दमोह की बिटिया प्रियंका शर्मा ने बढ़ाया जिले का मान, गणतंत्र दिवस परेड का किया नेतृत्व*

*शर्मा परिवार की शान बढ़ाया मान बेटी प्रियंका ने*


दमोह। दमोह में पली बढ़ी शिक्षा ग्रहण कर दमोह की होनहार बेटी प्रियंका शर्मा, जो वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के पद पर दमोह पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य परेड का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर जिले को गौरवान्वित किया।

परेड के दौरान उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं दमोह विधायक श्री जयंत मलैया द्वारा उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने सब इंस्पेक्टर प्रियंका शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनकी उपलब्धि से समाज में सकारात्मक संदेश गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। प्रियंका शर्मा की इस उपलब्धि से दमोह जिले में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला।

वर्तमान में उनके पति श्री प्रशांत शर्मा जो पिछोर में एसडीओपी के पद पर पदस्थ हैं उन्होंने भी आज पिछोर में अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी देशवासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी l

शर्मा परिवार की शान इस गौरव शाली क्षण को देखते हुए परिवार जनों ने भी बेटी को बधाई दी है l

समाज की अन्य बेटा बेटियों को भी बेटी प्रियंका से सीख लेनी चाहिए और अपने परिवार समाज का मान बढ़ाना चाहिए l

एमपी अपडेट न्यूज़ टीम भी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This