—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
**ग्राम आमचोपरा (बायपास) मे मुरम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर*
दमोह जिले मे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशन मे खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई लगातार जारी हैं।
दमोह तहसील अन्तर्गत ग्राम आमचोपरा (बायपास) मे मुरम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच खनिज अमला द्वारा किया गया।
उक्त ग्राम मे दस चक्का डम्पर द्वारा बिना रायल्टी मुरम का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया जिसे जप्त कर पुलिस थाना कोतवाली दमोह मे सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया हैं।
खनिज अधिकारी श्री कमलेश ने बताया प्रकरण मे खनिज नियमो के तहत कारवाई प्रस्तावित की जायेगी।
जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई सतत जारी रहेगी।








