Home » मध्य प्रदेश » नकली पुलिस का बेस धारण कर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली पुलिस का बेस धारण कर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*पुलिस का वेष धारण कर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष दिवेदी एवं उनके स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही

*घटना का विवरण* – कोतवाली पुलिस को दिनांक 04/04/25 को ग्राम नकतरा में एक व्यक्ति के फर्जी पुलिस बनकर घूमने की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक गई तो सूचना सही पाई गई। फरियादी खज्जू आदिवासी निवासी आदिवासी बस्ती नकतरा, मैहर द्वारा कोतवाली पुलिस को बताया गया कि पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति नीले रंग की मोटर सायकल क्र. MP 20 ZJ 2651 से फरियादी के घर आकर उसकी भयाहू से वर्दी का धौंस जमाते हुए कह रहा था कि वह शराब बिक्री करती है। उसके खिलाफ केस है। एवं जमानत मुचलका के नाम पर 10 हजार रूपये की मांग कर रहा था । फरियादी की सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 299/25 धारा 338,336(3),319(2),318(4),204 बीएनएस का पंजीबध्द करते हुए आरोपी सीताराम सिकरवार निवासी आगरा(उ.प्र.) को पुलिस का वेष धारण कर लोगों से धोखाधडी पूर्वक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी*_सीताराम पिता रामवीर शिकरवार उम्र 27 साल पता आइला बसई थाना खीरागढ़ जिला आगरा उत्तरप्रदेश

*जप्ती*_ मोटर साइकल क्रमांक Mp 20ZJ 2651 एवम आरोपी के द्वारा पहनी हुई वर्दी

*सराहनीय भूमिका*_निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी कोतवाली ,asi रणजीत सिंह ,hc रघुवेंद सिंह , रावेंद्र अवस्थी, आर संजय तिवारी, शिवम तिवारी, रविन्द्र मिश्रा, हिमांशु साकेत

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This