*सिंगरौली में आरक्षक के घर में घुसकर की गई मारपीट और दी गई धमकी, थाने में हुई शिकायत।*
मामला विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ पदस्थ आरक्षक समीर धुर्वे ने अपने साथ हुई अभद्रता और जान से मारने की धमकी को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी है। आरक्षक समीर धुर्वे ने बताया कि वो रीवा में ड्यूटी पर मुल्जिम जमा कराने गए थे और वापस लौटने पर देखा कि उनके कमरे में एक व्यक्ति घुसा हुआ है। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपने को शिवकुमार पाण्डेय बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरक्षक के अनुसार शिवकुमार पाण्डेय ने खुद को वैढ़न थाने के टीआई का परिचित बताते हुए धमकी दी और जूते से मारने की कोशिश की। आरक्षक ने बताया कि शिवकुमार ने कहा तुम मुझे जानते नहीं हो, मेरा टीआई से बहुत अच्छा परिचय है। तुम्हे गाड़ी से कुचलवा देंगे, जहां चाहे शिकायत कर लो, तुम्हारे बाप का थाना नहीं है।” इतना कहकर वह गाली-गलौज करता रहा और मारपीट पर उतारू हो गया। घटना के समय कॉलोनी के अन्य लोग मौके पर पहुँचे और बीच-बचाव किया, जिसके बाद शिवकुमार पाण्डेय वहां से चला गया। जाते समय भी उसने आरक्षक को धमकी दी कि अंजाम भुगतना पड़ेगा।
