Home » अपराध » वाराणसी अमरा अखरी बाईपास पर मसाज पार्लर के आड़ में चल रहा देह व्यापार का व्यापार !

वाराणसी अमरा अखरी बाईपास पर मसाज पार्लर के आड़ में चल रहा देह व्यापार का व्यापार !

वाराणसी अमरा अखरी बाईपास पर मसाज पार्लर के आड़ में चल रहा देह व्यापार का व्यापार !

वाराणसी अमरा अखरी बाईपास पर हाईटेक तरीके से चल रहे हैं मसाज पार्लर का आज भंडाफोड़ हुआ मसाज पार्लर की आड में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है नेचुरल ब्यूटी स्पा के नाम से एक प्रतिष्ठान में द्वितिय तल पर संचालित किया जा रहा था अखरी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मसाज पार्लर फल फूल रहा था लेकिन चौकी पर किसी को भनक भी नही लगी आज दिनांक 14 अप्रैल को इंस्पेक्टर रोहनिया विवेक शुक्ला अपने दलबल के साथ जब मौके पहुंचे उनके पहुंचने से चांद मिनट पहले वहां ताला बंद करके पूरे कार्यकरता फरार हो गये इंस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया की शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई मगर मौके पर कोई मिला नहीं इस मामले में मकान मालिकों का नोटिस जारी करके घटना की पूरी जानकारी ली जाएगी वही मकान मालिक सुजीत चतुर्वेदी से बात करने पर वह कोई संतोष जनक जवाब ना देते हुए बातों को बार-बार घूम रहे थे आसपास लोगों से बात करने पर जानकारी मिली कि मसाज पार्लर में सुजीत चतुर्वेदी की भी साझेदारी है घटना के बाद से मसाज पार्लर में ताला बंद करके वहां संचालित करने वाले लोग फरार हैं !

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This