Home » स्वास्थ्य » वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की गई 01 ट्रक, 01 एम्बुलेंस से टैक्स के रूप में 01.45 लाख रुपए की हुई वसूली

वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की गई 01 ट्रक, 01 एम्बुलेंस से टैक्स के रूप में 01.45 लाख रुपए की हुई वसूली

यातायात और परिवहन विभाग ने की कार्यवाही

वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की गई

01 ट्रक, 01 एम्बुलेंस से टैक्स के रूप में 01.45 लाख रुपए की हुई वसूली

दमोह जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत यातायात विभाग तथा पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने बताया मारू ताल बाईपास पर वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की गई।
परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया 01 ट्रक, 01 एम्बुलेंस से टैक्स के रूप में 01.45 लाख रुपए की वसूली की गई। साथ ही 11 वाहनों के चालान काटे गए तथा 38000 के चालान जमा हुए हैं।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This