खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ग्राम फतेहपुर स्थित विभिन्न
किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
मौके पर एक्सपायरी डेट के टोस्ट,नमकीन,मसाले,मक्का पोहा एवं मगज लड्डू की 50 किलो 720 ग्राम मात्रा कुल मूल्य 3743 रुपए का किया गया विनष्टीकरण
दुकानों में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री के नहीं रखने के दिए गए
किराना दुकानदारों को दिशा निर्देश
धारा 32 के तहत जारी किए गए नोटिस,मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी के द्वारा की गई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल ने बटियागढ ब्लॉक के ग्राम फतेहपुर में विभिन्न किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण की कार्यवाही बस स्टैंड स्थित गिरन साहू किराना,नितेश साहू किराना, अजब श्री किराना सहित आधा दर्जन से अधिक किराना दुकानों पर की गई है। मौके पर एक्सपायरी डेट की टोस्ट,नमकीन,मगज लड्डू,मक्का पोहा, मसाले की 50 किलो 720 ग्राम मात्रा कुल मूल्य 3743 रुपए का विनष्टीकरण किया गया है l