Home » मनोरंजन » *क्रिकेट का जलवा दमोह: सेमीफाइनल में पहुंचे चार चैंपियन दावेदार, मंगलवार को सेमीफाइनल, फिर फाइनल की जंग*

*क्रिकेट का जलवा दमोह: सेमीफाइनल में पहुंचे चार चैंपियन दावेदार, मंगलवार को सेमीफाइनल, फिर फाइनल की जंग*

*क्रिकेट का जलवा दमोह: सेमीफाइनल में पहुंचे चार चैंपियन दावेदार, मंगलवार को सेमीफाइनल, फिर फाइनल की जंग*

दमोह: क्रिकेट प्रेमियों के लिए दमोह इन दिनों उत्सव का केंद्र बना हुआ है। रणवीर सिंह हजारी वीर फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित दमोह प्रीमियर लीग डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में ज़बरदस्त मुकाबले हो रहे हैं और दर्शकों की भीड़ हर शाम दमोह तहसील ग्राउंड को गूंजायमान कर रही है। जिले की शीर्ष टीमें एक के बाद एक मैदान में उतर रही हैं और टूर्नामेंट अब अपने रोमांचक अंतिम पड़ाव पर है। रविवार आठवें दिन का क्रिकेट उत्सव पहला मुकाबला गुरु क्लब बनाम पटैल 11 पटैल 11 ने दमदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला फ्रेंड्स 11 बनाम रॉयल टाइगर फ्रेंड्स 11 ने शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से बाज़ी मारी।,तीसरा मुकाबला ईगल 11 बनाम मुकेश 11 ईगल 11 ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की,चौथा मुकाबला फ्रेंड्स 11 बनाम पटैल 11 कड़ी टक्कर के बाद एक बार फिर पटैल 11 ने जीत दर्ज की और दिन की दूसरी जीत हासिल की। सेमीफाइनल मंगलवार को, फाइनल की ओर बढ़ेगी रफ्तार टूर्नामेंट अब सेमीफाइनल स्टेज पर पहुँच गया है। मंगलवार, दिनांक 7 मई की शाम को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे पुलिस 11 बनाम वकील 11 सुरक्षा बनाम संवैधानिक शौर्य की टक्कर, दर्शकों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा। ईगल 11 बनाम पटैल 11 लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही दोनों टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए भिड़ेंगी।
इन दोनों मैचों के विजेता अगले दिन खेले जाने वाले DPL फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे। पूरे जिले की निगाहें अब इस महामुकाबले पर हैं कि कौन बनेगा इस सीजन का चैंपियन। आयोजक रणवीर सिंह हजारी एवं उनकी टीम की मेहनत से यह टूर्नामेंट सिर्फ खेल का आयोजन नहीं, बल्कि दमोह की खेल संस्कृति का उत्सव बन गया है। हर दिन बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी यह साबित कर रही है कि दमोह में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस ऐसे मंच की जरूरत है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This