Home » धर्म » मात्र दिवस पर गौ सेवा कर असाटी समाज महिलाओं ने किया पौधारोपण

मात्र दिवस पर गौ सेवा कर असाटी समाज महिलाओं ने किया पौधारोपण

मात्र दिवस पर गौ सेवा कर असाटी समाज महिलाओं ने किया पौधारोपण

दमोह में मातृ दिवस के अवसर पर असाटी महिला समिति दमोह के द्वारा निस्वार्थ गौ-सेवा शाला में गौ सेवा कर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. जिसमें दमोह में पुराना थाना परिसर में बेलपत्री, और आम के पौधे लगाए गए तथा उपस्थित महिलाओं और पुरुषों द्वारा गौसेवा की गई।

इस अवसर पर आसाटी समाज अध्यक्ष नेहा असाटी, सुषमा असाटी, कृतिका असाटी, मधु असाटी, नंदा असाटी, कंचन असाटी, शोभा असाटी, सीता असाटी, डॉली नायक, असाटी समाज समिति अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, अजय असाटी, आलोक असाटी, नवयुवक मंडल विनय असाटी और असाटी समाज की महिलाओं, पुरूषों की उपस्थिति रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This