Home » अपराध » Mp » अपनी निकटस्थ दुकान से राशन लेते हैं वहां तत्काल पहुचें

अपनी निकटस्थ दुकान से राशन लेते हैं वहां तत्काल पहुचें

अपनी निकटस्थ दुकान से राशन लेते हैं वहां तत्काल पहुचें


==
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले वासियों से की अपील
अपनी निकटस्थ दुकान से राशन लेते हैं वहां तत्काल पहुचें ई.के.वाई.सी

31 मई से पहले अनिवार्य रूप से करा लें, ताकि आगे चलकर

किसी प्रकार की कठिनाई का सामना राशन लेने में ना करना पड़े-कलेक्टर श्री कोचर

दमोह: कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों को सूचित करते हुए विशेष रूप से जो राशन की दुकानों से राशन लेते हैं, ऐसे सारे उपभोक्ता बहुत विशेष रूप से ध्यान दें सभी को ई.के.वाई.सी काम कंप्लीट कराना है। ई.के.वाई.सी दो तरह से हो सकती है, एक पी.ओ.एस मशीन जहाँ से आप राशन लेते है, वहाँ पर जाए वह तत्काल आपका ई.के.वाई.सी कर देंगे या फिर फेस आधारित ई.के.वाई.सी होती है, जो दुकान पर भी हो सकती है। उन्होंने कहा ई.के.वाई.सी ऐप डाउनलोड करके उपभोक्ता स्वयं कर सकते है। ई.के.वाई.सी करने की अंतिम तिथि 31 मई है।

उन्होंने कहा यदि राशन दुकान के उपभोक्ताओं के द्वारा ई.के.वाई.सी नहीं कराया गया तो फिर अगले महीने से संबंधित उपभोक्ता को राशन मिलना बंद हो जाएगा और ऐसी स्थिति में शिकायत करने भी आएँगे तो कठिनाई उत्पन्न होगी और राशन नहीं मिलेगा। इसीलिए सभी लोग जागरूक रहे, दुकानों के विक्रेता ई.के.वाई.सी कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, कृपया अपनी निकटस्थ जिस दुकान से राशन लेते हैं, वहाँ पर तत्काल पहुंचें और अपना ई.के.वाई.सी 31 मई से पहले अनिवार्य रूप से करा लें ताकि आगे चल करके आपको किसी प्रकार की कठिनाई का सामना राशन लेने में ना करना पड़े।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This