Home » अपराध » Mp » सीसीआरटी,क्षेत्रीय केंद्र, दमोह(संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा “आपरेशन सिंदूर” के अवसर पर तिरंगा अभियान

सीसीआरटी,क्षेत्रीय केंद्र, दमोह(संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा “आपरेशन सिंदूर” के अवसर पर तिरंगा अभियान

सीसीआरटी,क्षेत्रीय केंद्र, दमोह(संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा “आपरेशन सिंदूर” के अवसर पर तिरंगा अभियान

दमोह आयोजन”रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय”, दमोह मे शास.महारानी लक्ष्मी बाई उच्च. माध्य. विद्यालय, दमोह के लगभग 50 छात्राओ कों शैक्षिणक भ्रमण करवाया गया जहाँ पर संग्रहालय प्रभारी श्री सुरेंद्र चौरसिया ज़ी नें हजारों साल पुरानी प्रतिमाओ के बारे मे छात्राओं को जानकारी दी । भ्रमण के दौरान तिरंगा के सम्मान में तिरंगा छात्राओं के द्वारा लहराया गया तथा ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर देश के वीरों के शौर्य को याद कर राष्ट्रीयता एवं भारतीयता की भावना को उच्चतम स्तर पर प्रेरित किया गया। सभी के लिए अल्पाहार एवं जलपान की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य सहयोगी शिक्षकाओ की उपस्थिति सराहनीय रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This