*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई*
दमोह में यातायात पुलिस श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक, के निर्देश पर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आज, निरी दलबीर सिंह और उनके कर्मचारियों ने सागर नाका पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान, 27 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और ₹27,500 का समन शुल्क वसूला गया।
हाल ही में, क्षमता से अधिक भार वाले एक वाहन का मामला माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिस पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया था। आज भी, एक ट्रक में क्षमता से अधिक भार पाए जाने पर यातायात थाना द्वारा ₹15,000 का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
यह अभियान शहर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए जारी रहेगा।
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई*


mpupdate24x7
सभी जिलो के संवाददाता ब्लाक प्रमुख नियुक्त करना है हमसे जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें l
*Mpupdate24x7*
*ब्यूरो चैनल हेड संदीप शर्मा दमोह मध्य प्रदेश*
*दमोह जिले के सातों ब्लॉक में संवाददाता की आवश्यकता है*
*अनुभवी इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें*
*9826162144*
खबरें विज्ञापन एवं हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें
*बिल्कुल निःशुल्क*
हमारा पता कोऑपरेटिव बैंक चौराहा दमोह Mpupdate24x7 mob. 9826162144