Home » अपराध » Mp » श्री गौर राधा रमण मंदिर का वर्षगांठ महोत्सव प्रारंभ हुआ। प्रति दिन हो रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन

श्री गौर राधा रमण मंदिर का वर्षगांठ महोत्सव प्रारंभ हुआ। प्रति दिन हो रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन

श्री गौर राधा रमण मंदिर का वर्षगांठ महोत्सव प्रारंभ हुआ।
प्रति दिन हो रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन

दमोह- श्री गौर राधारमण जी की  35 वां वर्षगांठ महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास  के साथ 29 मई 2025 से 31 मई 2025 तक मनाया जा रहा है जिसमें नित्य प्रति प्रात: 5:00 बजे ठाकुर जी की मंगला आरती उसके पश्चात प्रभात फेरी निकाली जाती है सायं 7:30 बजे ठाकुर जी की संध्या आरती के पश्चात भजन संकीर्तन एवं धर्म प्रवचन का आयोजन श्री श्री हरे कृष्ण दास ब्रम्हचारी जी महराज द्वारा किया जा रहा है । 31 मई 2025 शनिवार  को प्रातः  7:00 बजे श्री गौर राधा रमण  मंदिर से एक विशाल नगर संकीर्तन शोभायात्रा  प्रारंभ होकर उमा मिस्त्री की तलैया घंटाघर पुराना थाना, बड़ा पुल होते हुए श्री मंदिर में समाप्त होगी एवं दोपहर 12:00 बजे ठाकुर जी का महा अभिषेक दर्शन एवं महाआरती, प्रसाद वितरण होगा। मंदिर के पुजारी पं.शिव प्रसाद दुबे ने सभी सज्जन बृंद माता बहिनों से आयोजन में सम्मिलित होकर अपने मानव जीवन को सफल बनाने की अपील की है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This