सार्वजनिक निर्माण विभाग (PIU) के कार्यकारी अभियंता (E.E.) श्री देवेंद्र कुमार खरे के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका निधन आज, 29 मई को दोपहर लगभग 12 बजे हुआ।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने उनके असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और ईश्वर से उनके परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
यह जानकारी मिली है कि श्री खरे का कुछ महीने पहले हृदय का ऑपरेशन हुआ था और वे नागपुर में कैंसर का इलाज करा रहे थे, जहां उनका निधन हो गया।
इस दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं श्री देवेंद्र कुमार खरे के परिवार और मित्रों के साथ हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PIU) के कार्यकारी अभियंता (E.E.) श्री देवेंद्र कुमार खरे के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।


mpupdate24x7
सभी जिलो के संवाददाता ब्लाक प्रमुख नियुक्त करना है हमसे जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें l
*Mpupdate24x7*
*ब्यूरो चैनल हेड संदीप शर्मा दमोह मध्य प्रदेश*
*दमोह जिले के सातों ब्लॉक में संवाददाता की आवश्यकता है*
*अनुभवी इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें*
*9826162144*
खबरें विज्ञापन एवं हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें
*बिल्कुल निःशुल्क*
हमारा पता कोऑपरेटिव बैंक चौराहा दमोह Mpupdate24x7 mob. 9826162144