Home » अपराध » Mp » गोलापटी के युवा अग्निवीर सुनील सिंह ट्रेनिग करके पहली बार गांव पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

गोलापटी के युवा अग्निवीर सुनील सिंह ट्रेनिग करके पहली बार गांव पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

गोलापटी के युवा अग्निवीर सुनील सिंह ट्रेनिग करके

पहली बार गांव पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

दमोह दमोह जिले के एक छोटे से ग्राम गोलापटी के युवा अग्निवीर सुनील सिंह ट्रेनिग करके पहली बार गांव पहुँचे। इस दौरान अग्निवीर श्री सिंह का ग्राम आने की खुशी में माता-पिता, ग्राम में हर्षोल्लास का माहोल रहा। द‌मोह जिले के एक छोटे ग्राम गोलापटी से यह पहले युवा हैं, जिनका चयन अग्निवीर में हुआ।

युवा अग्निवीर की इस उपलब्धि में विशेष मार्गदर्शन शिक्षक भरत अहिरवार का विशेष मार्गदर्शन रहा। स्वागत के दौरान चतुर्भुज दुबे, पंकज अहिरवार, दिनेश कुमार परस्ते, कपिल रोहित, राहुल एवं समस्त ग्रामीणजन, क्षेत्रवासी, युवा शामिल रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This