Home » अंतर्राष्ट्रीय » झोला छाप ने फिर एक युवा महिला की गलत उपचार करके ले ली जान

झोला छाप ने फिर एक युवा महिला की गलत उपचार करके ले ली जान

झोला छाप ने फिर एक युवा महिला की गलत उपचार करके ले ली जान

ग्राम बामनोदा सर्रा की एक आदिवासी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27जून को बच्चा हुआ था स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई सर्रा निवासी महिला सोमवती पति दिनेश आदिवासी को रविवार को बुखार आने पर तारादेही स्वस्थ केंद्र गई जहां डॉक्टर न मिलने पर सर्रा के झोला छाप बक्सी के यहां उपचार कराया पर उपचार से ठीक न होकर महिला की मौत हो गई उक्त झोला छाप की कई शिकायत पूर्व में हो चुकी है पर बीएमओ तेंदूखेड़ा द्वारा कोई कार्यवाही न होने से उक्त झोलाछाप के इलाज से एक युवा महिला की मौत हो गई अब नवजात शिशु की देखभाल कौन करेगा परिजनों ने झोलाछाप के ऊपर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में करते देखे गए

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This