Home » स्वास्थ्य » आयुष्मान कार्ड बनने से पूर्व होमगार्ड सैनिक को मिली राहत दमोह हेल्पलाईन टीम की अभिनव पहल

आयुष्मान कार्ड बनने से पूर्व होमगार्ड सैनिक को मिली राहत दमोह हेल्पलाईन टीम की अभिनव पहल

आयुष्मान कार्ड बनने से पूर्व होमगार्ड सैनिक को मिली राहत

दमोह हेल्पलाईन टीम की अभिनव पहल

दमोह हेल्पलाइन से प्राप्त आयुष्मान कार्ड बनाने की आवेदन पर कार्यवाही करते हुई कल बृज बिहारी श्रीवास्तव के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया। बृज बिहारी श्रीवास्तव भूतपूर्व होमगार्ड सैनिक है, उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड की अवश्यकता थी कई बार ए.एन.एम. प्रभा सिस्टर बजरिया वार्ड 6 के द्वारा घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की कोशिश की लेकिन कार्ड नही बन पा रहा था। जिसके बाद हेल्पलाइन टीम ने फिंगर डिवाइस के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया। बृजबिहारी पिछले 6 वर्ष से चलने फिरने में पूर्णतः असमर्थ है, वह केवल अपनी कमर के बल थोड़ा बहुत इधर से उधर हो जाते हैं। कार्ड बनने के बाद बृज बिहारी और उनकी पत्नी चंद्रकला श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन टीम की सराहना की और धन्यवाद प्रेषित किया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This