Home » अपराध » Mp » दमोह/जिले के विद्युत वितरण केंद्र नौहटा के अंतर्गत आने वाले राजा मंडल के ग्राम दासौदा और जुझारघाट के लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि इस महीने बिजली विभाग ने उन्हें बहुत ज़्यादा बिल भेजे हैं. जहाँ पहले 95 रुपये से 100 रुपये तक बिल आता था, वहीं इस बार किसी को 1266 रुपये तो किसी को 1386 रुपये तक का भारी-भरकम बिल मिला है.

दमोह/जिले के विद्युत वितरण केंद्र नौहटा के अंतर्गत आने वाले राजा मंडल के ग्राम दासौदा और जुझारघाट के लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि इस महीने बिजली विभाग ने उन्हें बहुत ज़्यादा बिल भेजे हैं. जहाँ पहले 95 रुपये से 100 रुपये तक बिल आता था, वहीं इस बार किसी को 1266 रुपये तो किसी को 1386 रुपये तक का भारी-भरकम बिल मिला है.

दमोह/जिले के विद्युत वितरण केंद्र नौहटा के अंतर्गत आने वाले राजा मंडल के ग्राम दासौदा और जुझारघाट के लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया

है कि इस महीने बिजली विभाग ने उन्हें बहुत ज़्यादा बिल भेजे हैं. जहाँ पहले 95 रुपये से 100 रुपये तक बिल आता था, वहीं इस बार किसी को 1266 रुपये तो किसी को 1386 रुपये तक का भारी-भरकम बिल मिला है.

ग्रामीण इस बढ़े हुए बिल को देखकर हैरान और परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी मिली है या नहीं, इसी वजह से इतना ज़्यादा बिल आया है.

इस मामले में ग्रामीणों ने विद्युत वितरण केंद्र में लिखित आवेदन भी दिया है, जिसमें कहा गया है कि वे इतने ज़्यादा बिल का भुगतान नहीं कर पाएंगे और सवाल किया है कि अगर वे इतना महंगा बिल भरेंगे तो अपने बच्चों को कैसे पालेंगे.

गुस्साए लोगों ने यह भी कहा कि चुनावी समय में बिजली माफ़ करने, बिजली हाफ़ करने जैसे बड़े-बड़े वादे किए गए थे,

लेकिन अब स्थिति यह है कि सरकार बहनों को 1250 रुपये महीने दे रही है और उनके पतियों से 1386 रुपये का भारी-भरकम बिल वसूल कर रही है.

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This