Home » अपराध » Mp » 11 वाहनों से 30 हजार 800 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई दमोह जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग लगातार वाहन चैकिंग

11 वाहनों से 30 हजार 800 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई दमोह जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग लगातार वाहन चैकिंग

11 वाहनों से 30 हजार 800 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई

दमोह जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग लगातार वाहन चैकिंग सहित चालानी कार्यवाही कर रहा हैं। इस सबंध में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया सागर नाका वायपास पर वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया 11 वाहनों से 30 हजार 800 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई हैं। उन्होंने बताया चैकिंग के दौरान 01 डम्पर बिना फिटनेस, 01 डम्पर बिना पीयूसी, 01 डम्पर ओवरलोड, 01 ट्रक बिना इंश्यूरेंस के सामने आए हैं। साथ ही हेल्मेट चैकिंग भी अन्य वाहनों की गई। उन्होंने बताया यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This