Home » अपराध » Mp » *पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1,2 और एसडीओपी तेंदूखेड़ा, पथरिया हटा तथा सीएसपी दमोह द्वारा थानों का किया गया औचक निरीक्षण*

*पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1,2 और एसडीओपी तेंदूखेड़ा, पथरिया हटा तथा सीएसपी दमोह द्वारा थानों का किया गया औचक निरीक्षण*

*पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1,2 और एसडीओपी तेंदूखेड़ा, पथरिया हटा तथा सीएसपी दमोह द्वारा थानों का किया गया औचक निरीक्षण*

दमोह.पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मप्र द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को थानों का निरीक्षण करने हेतु आदेशित किये जाने पर निर्देशों के परिपालन में 15 जून 2025 को रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे के बीच दमोह के पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एएसपी एक- संदीप मिश्रा, एएसपी-दो सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया गया l
पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1,2 द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया l साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं, सीसीटीवी चालू है कि नहीं एसपी, एएसपी 1,2 द्वारा लंबित सी.एम. हैल्प लाईन व जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करने हेतु निर्देशित भी किया गया l इसी प्रकार अनुभाग गश्त के दौरान एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह ठाकुर, एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, सीएसपी दमोह द्वारा क्रमशः थाना जबेरा, मगरोन,हटा व कोतवाली का भी निरीक्षण किया गया l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This