Home » अपराध » Mp » रजपुरा वीट के सेमरा में वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अमले की बड़ी कार्यवाही 30 एकड़ वनभूमि कब्जामुक्त की गई

रजपुरा वीट के सेमरा में वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अमले की बड़ी कार्यवाही 30 एकड़ वनभूमि कब्जामुक्त की गई

रजपुरा वीट के सेमरा में वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अमले की बड़ी कार्यवाही 30 एकड़ वनभूमि कब्जामुक्त की गई

दमोह हटा वनपरिक्षेत्र के रजपुरा वीट के सेमरा गांव में वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध वन अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन क्षेत्र में करीब 30 एकड़ वनभूमि से अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त किया।

जिला वन मण्डल अधिकारी ईश्वर जरांडे के निर्देशन में हटा वनपरिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में वन अमले ने यंहा करीब बीस साल पुराना अतिक्रमण हटाया, उक्त भूमि पर वन विभाग द्वारा प्लांटेशन किया जाना है लेकिन लगातार अतिक्रमण कार्य में बाधक बन रहा था, जिसके चलते आज कार्यवाही की गई है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This