Home » अपराध » Mp » जनसुनवाई में 332 आवेदनों पर हुई सुनवाई

जनसुनवाई में 332 आवेदनों पर हुई सुनवाई

जनसुनवाई में 332 आवेदनों पर हुई सुनवाई

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 332 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 210 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 65 आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

आयोजित जनसुनवाई में दमोह की रजनी जैन ने किसान सम्मान निधि राशि के सबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार मागंज वार्ड नं 03 दमोह की अंकिता द्विवेदी ने मकान का पट्टा दिलाने, ग्राम टिकरी धाट घनश्याम और खिलान ने राशन दिलाने, ताराबाई सेन ने पति की मृत्यु हो जाने के कारण पेंशन सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी बातों, समस्याओं तथा इसी प्रकार कुछ सामूहिक आवेदन भी दिये गये।

25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई

आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 24 निराकृत एवं 04 आवेदन लंबित हैं। इसमें सीतानगर, पतलौनी, कुम्हारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This