Home » अपराध » Mp » परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी 11 वाहनों के 22000 रूपये की चालानी कार्यवाही

परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी 11 वाहनों के 22000 रूपये की चालानी कार्यवाही

परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

11 वाहनों के 22000 रूपये की चालानी कार्यवाही

कृषि उपज मंडी में देहात क्षेत्रों से आए ट्रैक्टर ट्रालियों में लगाए गए रेडियम

दमोह जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस सबंध में यातायात टीआई दलबीर सिंह मार्को ने बताया कृषि उपज मंडी में देहात क्षेत्रों से आए ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम लगाए गए। इसी प्रकार परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया बटियागढ़ नेशनल हाईवे पर वाहन चैंकिग की गई। इस दौरान 01 डम्पर ओवरलोड, बस चैंकिग कर 11 वाहनों के 22000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This