थाना कुम्हारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। बदमाश की गई चोरी गई बकरियां, बकरियों के साथ ही चार आरोपी गिरफ्तार:-
पुलिस अधीक्षक महोदय श्रुतकीर्ति सोमवंशी,
अति.पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह संदीप मिश्रा सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय हटा श्री प्रशांत सिंह पुरेन के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुम्हारी उन. ब्रजेश पाण्डेय व उनकी पुलिस टीम के प्रयास एवं सायबर सेल टीम दमोह के सहयोग से थाना कुम्हारी के अपराध 86/25 धारा 303(2),212 बीएनएमएस में ग्राम मढ़ौली के जंगल से दिनांक 29.05.25 को प्रार्थी मुलायम आदिवासी की चोरी गई 50 नग बकरियों को थाना कुम्हारी पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों जिला पन्ना की पहाड़ियों पर ठहेरे चोरी के देरों से अभियुक्त जम्मत खान, सलमान खान एवं रमजान खान एवं ग्राम विजोरा खिमका की पहाड़ियों पर ठहेरे चोरी के देरों से अभियुक्त अलवर खान, लालबर खान एवं हिम्मत खान के कब्जे से बरामद किया गया है। सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
घटना:- थाना कुम्हारी के ग्राम मढ़ौली के जंगल से
दिनांक-29.05.25 को प्रार्थी मुलायम आदिवासी निवासी मढ़ौली की 50 नग बकरियां जंगल में चराते वक्त मौका का फायदा उठाकर बदमाशो द्वारा चोरी कर ले जाना।
अभियुक्त:-
01-अम्मद खान पिता रमजान खान उम्र 24 वर्ष,
02-सलमान खान पिता रमजान खान उम्र 19 वर्ष,
03- रमजान खान पिता फूल खान उम्र 65 वर्ष तीनो निवासी ग्राम गुसकटट डबरिया थाना नोहटा हाल ग्राम भुजावा की पहाड़िया, अलवर खान पिता जलाल खान उम्र 19 वर्ष, तलबर खान पिता जलाल खान उम्र 21 वर्ष हिम्मत खान पिता जलाल खान उम्र 26 वर्ष तीनो निवासी ग्राम पिपरिया नंदलाल हाल ग्राम विजोरा खीमका की पहाड़िया थाना नोहटा जिला दमोह (म.प्र.)
सराहनीय कार्य करने वाले अधि./कर्म.के नाम:- उनि.बृजेश कुमार पाण्डेय, सउनि.गोविन्द सिंह, सउनि.नवल सिंह, प्र.आर.61 मुकेशलाल, प्र.आर.10 सुरेन्द्र, आर.508 नागेन्द्र सिंह राजपूत, आर.644 राजेश कुमार, आर.132 रमाकांत, आर.134 बलवंत, आर.613 आशीष, आर.699 देनी सिंह, आर.731 रामबहादुर, से. 262 प्रीतम सिंह, प्रास्स धर्मेन्द्र सिंह लोधी एवं सायबर सेल दमोह से प्र.आर. राकेश एवं रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।