पुलिस वर्दी में योगी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया ने जल पर योग कर दिया फिटनेस मंत्र
दमोह। ज़िले के बांदकपुर स्थित पावन जागेश्वर धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां जल के ऊपर अखंड योग साधना करते हुए प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया ने सभी को योग और साधना का संदेश दिया। वे पिछले 31 वर्षों से लगातार योग कर रहे हैं और जल पर साधना उनकी विशेष पहचान बन चुकी है। थाना हिंडोरिया के अंतर्गत आने वाली चौकी बांदकपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवानदास न केवल पुलिस विभाग के अनुशासित पुलिसकर्मी हैं, बल्कि वे योग को जीवन का मूल मंत्र मानते हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 2011 में राज्यवीरता पुरस्कार और 2020 में योग पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
भगवानदास दाहिया ड्यूटी के साथ-साथ देश के विभिन्न धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन कर चुके हैं। इनमें प्रयागराज कुंभ, उज्जैन कुंभ, मंदाकिनी चित्रकूट, भीमकुंड, भेड़ाघाट, विश्वनाथ काशी जैसे पवित्र स्थल शामिल हैं।
जल पर योग साधना उनकी विशेष शैली है, जिसे देखने के लिए हर वर्ष सैकड़ों श्रद्धालु और योग प्रेमी एकत्र होते हैं।
योग दिवस पर उनका यह विशेष प्रदर्शन समाज को योग की महत्ता और आत्मसंयम का संदेश देता है। प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया ने बताया, कि वे लगातार लंबे समय से जलयोग साधना करते आ रहे है, जो कि भारत के कई तीर्थ स्थलों पर कर चुके है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, कि आप सभी लोग भी योग करे, योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता है।