भगवती मानव कल्याण संगठन के सहयोग से बटियागढ़ में अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार
दमोह, मध्यप्रदेश: दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन की बटियागढ़ शाखा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना दी। संगठन के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया कि दो व्यक्ति 03 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही बटियागढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से अवैध शराब की तीनों पेटियां जब्त कर ली हैं और आरोपियों द्वारा उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना की जा रही है, जिसने पुलिस को इस अवैध गतिविधि पर कार्रवाई करने में मदद की।