दमोह जिले में पहली बार श्वान की जटिल सर्जरी कर बचाई जान
दमोह जिला पशु चिकित्सालय में दमोह निवासी आशुतोष कोष्टी के 10 वर्षीय स्वान जो पिछले 6 महीने से मेमेंरी ट्यूमर से ग्रसित थी, की जांच जिला पशु चिकित्सालय में जांच कराई गई |
डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई ।
उपसंचालक डॉ. संजय पांडे के मार्गदर्शन में डॉ. गोविंद प्रसाद चौधरी, डॉ. अंजना चौधरी, अजय साहू, वरिष्ठ AVFO नवीन जफर तथा उनकी टीम के द्वारा 2 घंटे की सफलता पूर्वक सर्जरी कर लगभग 3.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। अब श्वान पूरी तरह से स्वस्थ है l