Home » स्वास्थ्य » दमोह जिले में पहली बार श्वान की जटिल सर्जरी कर बचाई जान

दमोह जिले में पहली बार श्वान की जटिल सर्जरी कर बचाई जान

दमोह जिले में पहली बार श्वान की जटिल सर्जरी कर बचाई जान

दमोह जिला पशु चिकित्सालय में दमोह निवासी आशुतोष कोष्टी के 10 वर्षीय स्वान जो पिछले 6 महीने से मेमेंरी ट्यूमर से ग्रसित थी, की जांच जिला पशु चिकित्सालय में जांच कराई गई |

डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई ।

उपसंचालक डॉ. संजय पांडे के मार्गदर्शन में डॉ. गोविंद प्रसाद चौधरी, डॉ. अंजना चौधरी, अजय साहू, वरिष्ठ AVFO नवीन जफर तथा उनकी टीम के द्वारा 2 घंटे की सफलता पूर्वक सर्जरी कर लगभग 3.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। अब श्वान पूरी तरह से स्वस्थ है l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This