*नेता प्रतिपक्ष सिग्रामपुर कार्यक्रम में हुए शामिल …*
दमोह मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जबलपुर से होकर पाटन, कटंगी होते हुए सिग्रामपुर पहुंचे। जहां वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल व जन सामान्य से भेंट/चर्चा रानी दुर्गावती खेल मैदान में की जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय टंडन, रतन चंद्र जैन, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, राजेश तिवारी के अलावा और भी कांग्रेसी मौजूद हैं.
इधर इसके बाद नेता प्रतिपक्ष सीधे जबेरा,कलेहरा,नोहटा, अभाना होते हुए दमोह पहुंचेंगे. जहां मारुताल चौक पर स्वागत उपरांत सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पत्रकारों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। साथ ही पथरिया के एक किसी गरीब लड़के का मकान गिरा देने पर वीडियो नेता प्रतिपक्ष को मिलने पर उससे भी मुलाकात करेंगे और प्रशासन को अवगत कराएंगे।
सिग्रामपुर में चल रहे कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन में तहसीलदार सोनम पांडे, एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे थाना नोहटा प्रभारी अभिषेक पटेल सहित पुलिस बल मौजूद है l