Home » अपराध » *विद्युत लाइन कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत…*

*विद्युत लाइन कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत…*

*विद्युत लाइन कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत…*

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजघाट के पास हुए सड़क हादसे में विद्युत लाइन कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया की मृतक इंदुर सिंह पिता स्वर्गीय देवी सिंह लोधी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मौजीलाल खमरिया थाना नोहटा की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.पुलिस ने परिजनों के बताएं अनुसार बताया कि तेजगढ़ दक्षिण संभाग दमोह में पदस्थ लाइन (आउट सोर्स) कर्मचारी इंदुर सोमवार रात 10 बजे बिजली सुधार कर घर लौट रहा था, तभी राजघाट के पास एक ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड एस 6408 की टक्कर लगने से बाइक सवार आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई है.फिलहाल मंगलवार सुबह जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवत पटेल ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच लिया।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This