Home » अपराध » Mp » वीरांगना रानी दुर्गावती ने एक समाज के लिये नहीं अपितु सर्व समाज की रक्षा करने का काम किया-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह

वीरांगना रानी दुर्गावती ने एक समाज के लिये नहीं अपितु सर्व समाज की रक्षा करने का काम किया-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह

वीरांगना रानी दुर्गावती ने एक समाज के लिये नहीं अपितु सर्व समाज की रक्षा करने का काम किया-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह

हमें पश्चिमी सभ्यता छोड़नी चाहिये और रानी दुर्गावती जी के जीवन चरित्र से

सीख लेनी चाहिये-सांसद राहुल सिंह

रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह एवं

सांसद राहुल सिंह ने सिंग्रामपुर में किया माल्यार्पण

दमोह हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे विधानसभा जबेरा के सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती जी ने राज किया और हम सभी की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। रानी दुर्गावती ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उनके दांत खट्टे करने का काम किया। रानी दुर्गावती ने एक समाज के लिए नही अपितु सर्वसमाज की रक्षा करने का काम किया, ऐसी महान वीरांगना के चरणों में बारंबार नमन करता हूं। हमारी सरकार निरंतर आदिवासी समाज के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने गोंडवाना साम्राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस के अवसर सिंग्रामपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मंचीय कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह ने भी वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

राज्यमंत्री लोधी ने कहा सिंग्रामपुर में एक छोटा सा कार्यक्रम रखकर आदिवासी समाज को सम्मानित करने का भी काम किया। रानी दुर्गावती जी की वीर गाथा सुनाने और बताने का काम हम सबने किया है। मुझे लगता है, रानी दुर्गावती जी का पराक्रम हम सबको प्रेरणा देने का काम करता रहेगा और धरती आबा योजना के अंतर्गत 113 गांव हमने जबेरा जनपद में चिन्हित किये है जिसमे 242 करोड़ की योजना बनाकर केंद्र सरकार को भेजी है। 114 आदिवासी ग्राम हमने तेंदूखेड़ा जनपद में चिन्हित किये है, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हमारी सरकार संकल्पित है और निरंतर हम आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम करते रहेंगे।

राज्यमंत्री लोधी ने कहा जबेरा विधानसभा को हम मध्यप्रदेश की नंबर एक विधानसभा बनायेगें और इसके लिये हम निरंतर प्रयास कर रहे है, आप सभी ने देखा होगा कि हम अपनी विधानसभा में एक-एक करोड़ रूपये के स्टेडियम बना रहे है, सिंग्रामपुर , नोहटा में स्टेडियम का निमार्ण हम करा रहे है।

सांसद राहुल सिंह ने कहा हमें पश्चिमी सभ्यता छोड़नी चाहिए और रानी दुर्गावती जी के जीवन चरित्र एवं हमारे पूर्वज जिन्होंने रानी के साथ लड़ाई करते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम किया उनसे हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा विकास के साथ शिक्षा की भी आवश्यकता है और जबेरा विधानसभा में सत्येंद्र सिंह के द्वारा निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। जब यही बच्चे डॉक्टर, कलेक्टर, किसान या अन्य पदों पर पहुंचेंगे तभी सच्चा विकास माना जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह, श्री भावसिंह मासाब, संग्राम सिंह, खड़क सिंह मासाब, राजा भैया, विवेक शाह, सुनील शाह, राजा साहब गुबरा, बंटी दुबे, मंदीप यादव, सतपाल सिंह, रिंकू जैन, संतकुमार पाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण जन मौजूद थे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।