दमोह के पथरिया में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के 107 बटालियन के नए प्लाटून के संबंध में जानकारी दी गई है।
पथरिया थाना में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार
, रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) की 107 बटालियन का एक प्लाटून श्री जगदीश प्रसाद बनाई कमांडेंट 107 बटा. के आदेशानुसार श्री अभिषेक कुमार यादव (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में 26-06-2025 से 01/07/2025 तक जिला दमोह (मध्य प्रदेश) के सभी थानों में जाकर परिचय अभ्यास कराया जा रहा है। श्री अभिषेक कुमार यादव (सहायक कमांडेंट) के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इस दौरान प्लाटून में राजपत्रित अधिकारी 01, अधीनस्थ अधिकारी 12, अन्य सैनिक 32 कुल 45 उपस्थित हैं।
रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 07/10/1992 को किया गया था। भारत सरकार द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स का गठन करने का उद्देश्य दंगा या ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किया गया है जो कम से कम समय में दंगे वाली जगह पर पहुँचकर परिस्थितियों को देखते हुए परिस्थिति के अनुरूप कार्य करके परिस्थितियों से निपटा जा सके। इसलिए रैपिड एक्शन फोर्स की 01 कंपनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवचन के लिए तैनात किया जाता है ताकि किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर तथा शांत स्थान पर तुरन्त पहुँचा जा सके। रैपिड एक्शन फोर्स की 16 बटालियन भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। वर्तमान में 107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स को जिला दमोह, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया है।
रैपिड एक्शन फोर्स के इस परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए श्री अभिषेक कुमार यादव (सहायक कमांडेंट) ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान थाना पथरिया जिला दमोह (मध्य प्रदेश) की भौगोलिक सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक इत्यादि जानकारियां एकत्रित करने तथा क्षेत्र की जनसंख्या साक्षरता दर असामाजिक तत्वों सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों एवं बलवाईयों दंगाइयों की सूची तैयार की जायेगी तथा भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर व किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जाये आदि सभी का गहन अध्ययन किया जायेगा। आज बल के जवानों द्वारा थाना टोरिया का परिचय अभ्यास किया गया जिसका उद्देश्य संवेदनशील इलाको में पैठ मार्च किया गया। इस परिचय अभ्यास का उद्देश्य जिले के सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाये रखना विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना है जिससे आमजन मानस में प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास बना रहे। दूत कार्य बल (आर.ए.एफ.) के कार्य करने की प्राथमिक तथा द्वितीयक दक्षता होती है। 107 बटालियन की प्लाटून अधिग्रहण अंग है। जिसको रैपिड एक्शन फोर्स के नाम से जाना जाता है व 107 बटालियन के प्लाटून के सदस्यों द्वारा राजनीतिक दलो समाज सेवी संगठनों व जीवन रक्षक संसाधनों की जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं सभी क्षेत्रों का मानचित्र भी बनाया जायेगा। जिसका उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुँचने में सुविधा हो।