*भगवान जगन्नाथ स्वामी की दमोह में निकाली गई रथ यात्रा*
*दमोह में भव्यता और दिव्यता से निकली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा*
दमोह में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा आज शाम 6:00 बजे दमोह शहर के हृदयस्थल घंटाघर से श्री हनुमानगढ़ी मंदिर और पुराना थाना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों और तिराहों से निकली।
मंदिर के पुजारी पुरोहित ने पिछले एक महीने से इस रथ यात्रा की तैयारी की थी।
इस भव्य आयोजन में शहर के वरिष्ठ नागरिक और आम जनता की विशेष उपस्थिति रही, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी:
रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौजूद थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदोरिया, सीएसपी भावना दांगी, टीआई सिटी मनीष कुमार, महिला थाना प्रभारी रजनी शुक्ला, टीआई आर एस सोनकर, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, सब इंस्पेक्टर बीएस हजारी और अन्य पुलिस बल शामिल थे।