आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी 27 बकरियों की मौत
*आसमानी बारिश और बिजली का कहर से बकरियों की मौत*
दमोह जिले के जबेरा तहसील अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में चरने गईं 27 बकरियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 23 बकरियां घायल हो गई हैं। मामला 26 जून की दोपहर लगभग 4 बजे का है। नयागांव से खेमचंद पाल बकरी पालक अपनी बकरियों को लेकर नयागांव के जंगल में रोज की तरह बकरियां चराने गए थे। अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज़ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए 40 नग बकरियां एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं तभी आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ तहस-नहस हो गया। हादसे में जहां 27 बकरियों की मौत हो गई, वहीं 23 घायल हो गई हैं। वहीं बकरी पालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार खेमचंद पाल ग्राम नयागांव 27 नग मृत बकरे-बकरियां पाए गए हैं। प्राकृतिक आपदा इतनी भयानक थी मृत बकरियों का ढेर लग गया। बता दें बकरी पालक ने अपनी ज़मीन बेचकर एक-एक बकरी खरीदी थी जो एक पल में आकाशीय बिजली गिरने से खत्म हो गई। बकरी पालक को लाखों का नुकसान हुआ है। इधर, घटना की सूचना बीट गार्ड अशोक करी के द्वारा नौहटा थाना को दी गई है।