*दल-दल हो चुकी सड़क से ग्रामीणों को आवागमन में करनी पढ़ रही है भारी मशक्कत*
*आमचौपरा में मुख्य सड़क हुई दल-दल में तब्दील*
दमोह। दमोह विकासखंड के अंतर्गत आने वाली चोपरा रैयतवारी स्कूल से शिवनगर मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क दल-दल में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों के लिए अस्पताल, मंदिर और बाजार जाने में दल-दल वाली सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। तो स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी दल-दल वाली सड़क से स्कूल का सफर करते हैं। ग्रामीण कुसुम खरे का कहना है कि यह सड़क सेतु की तरह आमचौपरा और शहर को जोड़ने का काम करतीं हैं लेकिन बदहाली का दंश झेल रहे चौपरा रैयतवारी के ग्रामीण जनों के लिए यह सड़क बारिश के समय तो नासूर बन चुकी है। ग्रामीण डाक्टर नगीना खान ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि शांति समिति की बैठक में भी कलेक्टर साहब को इस बदहाल सड़क कि जानकारी दी गई थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सड़क निर्माण का कार्य अतिशीघ्र हो जिससे कि हजारों लोगों को असुविधा का सामना ना करना पढ़ें। ग्रामीण शशि रैकवार ने बताया कि हम लोग घर से मंदिर जाने के लिए शुद्ध होकर निकलते हैं लेकिन मंदिर जाने के लिए दल-दल वाली सड़क से मजबूरी में निकलना पढ़ रहा है। ग्रामीण सुधा यादव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने में मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीण जनों की समस्या को देखते हुए तत्काल ही निराकरण करना चाहिए। जिससे दल-दल वाली सड़क से मुक्ति मिल जाएं। पानी की निकासी के लिए ग्रामीण ही सड़क पर काम करने जुटे हुए हैं।