दमोह में ड्यूटी के दौरान एएसआई रमेश तिवारी के आकस्मिक निधन पर आज पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस भावुक अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदोरिया, डीएसपी सौरभ त्रिपाठी, भावना दांगी, टीआई मनीष कुमार, टीआई देहात रचना मिश्रा, यातायात दलबीर सिंह मार्को, सूबेदार अभिनव साहू, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, सागर नाका चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, आकांक्षा जोशी, और दिनेश गोस्वामी सहित कई पुलिस अधिकारी, कर्मी, परिजन, और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने स्वर्गीय रमेश तिवारी को पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
शोक सलामी
पुलिस लाइन में प्लाटून कमांडर पदम सिंह के नेतृत्व में स्वर्गीय एएसआई रमेश तिवारी को पूरे सम्मान के साथ शोक सलामी दी गई. यह दुखद घटना पुलिस परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है.
इस दुख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
एमपी अपडेट टीम की ओर से ओम शांति ओम