Home » धर्म » हर हिन्दू परिवार अपने जन्म दिवस पर मोमबत्ती नहीं दीपक जलाएं- चंद्र गोपाल पौराणिक

हर हिन्दू परिवार अपने जन्म दिवस पर मोमबत्ती नहीं दीपक जलाएं- चंद्र गोपाल पौराणिक

हर हिन्दू परिवार अपने जन्म दिवस पर मोमबत्ती नहीं दीपक जलाएं- चंद्र गोपाल पौराणिक

सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी और संरक्षक लालचंद राय के जन्म दिवस पर सकल हिन्दू समाज ने जलाएं शुद्ध घी के दीपक

दमोह

सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के समस्त सामाजिक संगठनों के द्वारा दमोह के बकौली चौराहा पर सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी व संरक्षक लालचंद राय का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सकल हिन्दू समाज के संरक्षक दमोह नगर पुरोहित पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक जी एवं सकल हिन्दू समाज के संरक्षक भगवत कथा वाचक कमलेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अब हिन्दू परिवारों में जन्म दिवस के अवसर पर मोमबत्ती नहीं बल्कि दीपक जलाकर परिवार के सदस्यों का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

01- पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक जी (नगर पुरोहित दमोह)
02-पंडित कमलेश्वरानंद जी महाराज (पुजारी सांई मंदिर दमोह)
03- आलोक गोस्वामी (संरक्षक)
04- मनीष तिवारी (संरक्षक)
05-राजीव राय सावजी (जिला उपाध्यक्ष)
06-प्रमोद विश्वकर्मा (जिला उपाध्यक्ष)
07-पंकज जडिया (संरक्षक)
08-मोंटी रैकवार ( जिला अध्यक्ष युवा सकल हिन्दू समाज जिला दमोह)

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This