Home » अपराध » *पटेरा पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाब*

*पटेरा पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाब*

*पटेरा पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाब*

दिनांक 29/06/25 को फरियादी थानसींग उर्फ राजू पिता धनसींग आदिवासी उम्र 32 साल निवासी ग्राम जेर (इमलिया) थाना पटेरा जिला दमोह ने थाना हाजिर हो रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 29.06.25 को जेर गांव के पास नेगुवां खेरे में लखन सींग आदिवासी के खेत में बिराजी खेर माता के यहां मेरे गांव के लोगो द्वारा हर साल की तरह सामूहिक रूप से पूजा रखी गई थी। जो गांव के लोगो ने सामूहिक रूप से चंदा करके माता के यहां बकरा की बली चढ़वा कर बकरे का मटन बनवाया था।
रामसींग आदिवासी समय करीब 3.00 बजे दिन में खाना खाने बैठा था तभी मटन परोसने के विवाद पर से गांव के कमलेश यादव ने रामसींग उर्फ राजा आदिवासी को गंदी गंदी गालियाँ देकर जातिगत अपमान करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी कमलेश यादव ने रामसींग आदिवासी को तबल कुल्हाड़ी चेहरे में मार दी जिससे रामसींग के माथें से लेकर दाड़ी तक बुरी तरह से कटकर खून बहने लगा और कमलेश यादव मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट पर दिनाँक 29/06/25 को थाना पटेरा में अप.क्र. -171/25 बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं का समावेश होने से अग्रिम विवेचना श्री प्रशांत सुमन एसडीओपी हटा द्वारा की जा रही थी। विवेचना में श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के आदेश सुजीत भदौरिया ASP दमोह के निर्देशन एवं एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी कमलेश यादव निवासी जेर (इमलिया) को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

सराहनीय कार्य में भूमिका –

प्रशांत सुमन SDOP हटा
निरी. सरोज ठाकुर (था प्र पटेरा)
सउनि दिलीप सिंह
प्र.आर. 235 रूपलाल
प्र.आर.787 दिनेश
आर.512 बालमुकुन्द
आर. 814 रामकृष्ण
आर. राघवेन्द्र
आर.524 गब्बर राजपूत
मआ. रानी गौर

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This