आबकारी विभाग दमोह द्वारा की गई जप्ती की कार्यवाही
जप्त साम्रगी मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 62000 रुपए
दमोह अवैध मदिरा विक्रय, संग्रहण, परिवहन और उपभोग के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र खरे के निर्देशन में आबकारी वृत अ प्रभारी अनुरोध सेन के द्वारा थाना दमोह देहात अन्तर्गत दमोह-बालाकोट मार्ग पर सिद्ध बाबा पहाड़ी पास एक संदिग्ध मोटर साइकिल चालक को रोककर मोटर साइकिल पर टंगे थैले की तलाशी लेने पर उससे कुल 120 पाव देशी मसाला मिलने पर उक्त अवैध मदिरा और मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को जप्त करते हुए आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध विधिवत् मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त साम्रगी मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 62000 रुपए है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक कुलदीप कटारे, भूपति सिंह और महिला आरक्षक गीतांजलि गुप्ता शामिल रहे।