मंडीदीप पेप्सी वरुण बेवरेजेस कंपनी बंद: कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना
मंडीदीप, भोपाल: मंडीदीप स्थित पेप्सी वरुण बेवरेजेस कंपनी प्रबंधन द्वारा अचानक कंपनी बंद किए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना या कारण बताए, 20 से 40 वर्षों से कार्यरत होने के बावजूद, नौकरी से निकाल दिया गया है।
कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर ताला लगा दिया है और साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं और कंपनी फिर से चालू नहीं होती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कर्मचारियों का कहना है कि इस अचानक लिए गए फैसले से उनका जीवन अधर में लटक गया है और वे अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे, इसकी चिंता सता रही है।
बताया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बुलाए गए बाउंसर (‘गुंडों’) ने कर्मचारियों को धमकी भी दी है, जिससे उनमें और भी आक्रोश है।
फिलहाल, प्रभावित कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई है, जहां उन्हें जांच का आश्वासन मिला है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और इन कर्मचारियों को कब तक न्याय मिल पाता है।